Basti News: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 154 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

Basti News: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 154 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

उप्र बस्ती जिले में छावनी के रामरेखा मंदिर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 154 जोड़े एक-दूसरे का हाथ थामकर परिणय सूत्र में बंध गए। जिसमें सात जोड़े अल्पसंख्यक समुदाय के रहे। 181 जोड़ों के विवाह की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग ने कराया था।
डीएम रवीश गुप्ता ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा कि सीएम ने ऐसी योजना लाकर गरीब घरों की बेटियों को शादी का उपहार देकर उनका कल्याण करने का काम किया है। उन्होंने नव विवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में विक्रमजोत, हर्रैया, परशुरामपुर, दुबौलिया, कुदरहा, बस्ती सदर, गौर, कप्तानगंज, रुधौली, सल्टौवा गोपालपुर, नगर पंचायत हर्रैया, कप्तानगंज, गायघाट के लाभार्थी शामिल हुए। सुबह से ही रामरेखा मंदिर परिसर में दूल्हा-दुल्हन के साथ बरातियों का आना शुरू हो गया था। कार्यक्रम में विधि विधान से पूजन के बाद 154 जोड़े एक-दूसरे का हाथ थामकर परिणय सूत्र में बंध गए। कार्यक्रम में विधायक अजय सिंह, डीएम रवीश गुप्ता, सीडीओ जयदेव, एसडीएम विनोद पांडेय, बीडीओ सुनील कुमार कौशल, एडीओ समाज कल्याण संदीप सिंह, ऋषभ सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी प्रकाश पांडेय के साथ सीओ हर्रैया संजय सिंह, थाना प्रभारी छावनी विजय दूबे दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।

लाभार्थियों को उपहार में मिले सामानों का मिलान कर व्यवस्था में लगे लोगों ने दुल्हन पक्ष से हस्ताक्षर कराया। उपहार में पायल, बिछुआ, दो साड़ी सेट, पैंट-शर्ट, पगड़ी, गमछा, प्रेशर कुकर, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट, डिनर सेट, दीवाल घड़ी दी गई।

Back to top button