कार पेड़ से टकराई,बाप-बेटे की मौत 6 ज़ख्मी
बेटी की ससुराल से शादी में शामिल हो कर लौट रहे थे वापस
कार पेड़ से टकराई,बाप-बेटे की मौत 6 ज़ख्मी
बेटी की ससुराल से शादी में शामिल हो कर लौट रहे थे वापस
रविवार की भोर पहर सवायजपुर में हाई-वे पर हुआ हादसा
हरदोई। वैगन-आर कार अचानक हाई-वे के किनारे खड़े बबूल के पेड़ से टकरा गई, जिससे उस पर सवार बाप-बेटे की मौत हो गई और उन्ही के घर के 6 लोग बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए, जिन्हे सवायजपुर सीएचसी से मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। जहां से दो लोगों को लखनऊ भेजा गया है। कार सवार शाहाबाद से एक शादी में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
बताया गया है कि रविवार की भोर पहर साण्डी थाने के मानीमऊ निवासी 65 वर्षीय रईस खां पुत्र अली खां की बेटी शाहाबाद में ब्याही है। शनिवार को वहीं उसकी ननद की शादी थी। रईस खां अपने घर वालों के साथ शादी में शामिल होने के बाद रविवार की भोर पहर अपने बड़े बेटे 45 वर्षीय साकिब खां,43 वर्षीय महशर पत्नी साकिब,छोटा बेटा 35 वर्षीय शारिक खां,छोटी बहू 32 वर्षीय नूही पत्नी शारिक खां,8 वर्षीय पोता हकीम पुत्र साकिब,9 वर्षीय पोती रुमाना पुत्री साकिब और एक वर्षीय शिजा पुत्री शारिक के साथ वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। उसी बीच सवायजपुर मोड़ पर पहुंचते ही अचानक सड़क पर सामने से जानवर आ गया,जिसे बचाने में कार का स्टेयरिंग बहक गया और कार सड़क के किनारे बबूल के पेड़ से जा टकराई,टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उस पर सवार सभी लोग बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए,जिन्हे आनन-फानन में सवायजपुर सीएचसी पहुंचाया गया,जहां रईस खां और उसके बेटे साकिब की मौत हो गई,जबकि ज़ख्मी लोगो को मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। जहां से शारिक की पत्नी नूही और साकिब की पुत्री रुमाना को लखनऊ रिफर कर दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।