महिला कर्मी से अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप में अधिशासी अभियंता निलंबित
महिला कर्मी से अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप में अधिशासी अभियंता निलंबित
उप्र बस्ती जिले में विद्युत वितरण खंड प्रथम (नगरीय) अधिशासी अभियंता मनोज कुमार गौड़ को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी प्रबंध निदेशक ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया। उन पर आरोप है कि वह उपखंड अधिकारी से अमर्यादित और अशोभनीय व्यवहार कर रहे थे। इससे उपखंड अधिकारी मानसिक रूप से परेशान चल रही थीं।
मामले की शिकायत उपखंड अधिकारी ने 25 जनवरी को प्रबंध निदेशक से की थी। प्रबंध निदेशक स्तर से जारी आदेश में कहा गया है कि उनके द्वारा महिला कर्मी के विरुद्ध निरंतर अमर्यादित और अशोभनीय व्यवहार किया जा रहा है। यह महिला सम्मान के विरुद्ध है। प्रथमदृष्टया मामले में अधिशासी अभियंता दोषी पाए गए हैं। उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की करते हुए निलंबित कर दिया गया है।
प्रबंध निदेशक ने उन्हें वाराणसी स्थित कार्यालय से संबद्ध करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। मुख्य अभियंता पीके सिंह ने बताया कि विद्युत वितरण खंड प्रथम अधिशासी अभियंता के निलंबन का पत्र प्रबंध निदेशक वाराणसी से प्राप्त हुआ है। इससे उनके निलंबन की पुष्टि हुई है।