प्रयागराज कोर्ट में अतीक और अशरफ की अर्जी खारिज

प्रयागराज। जिला न्यायालय में अतीक और अशरफ की अर्जी खारिज हो गई शाइस्ता बेगम की अर्जी पर धूमनगंज पुलिस से जवाब मांगा गया है| उल्लेखनीय है कि शाइस्ता बेगम ने अपने बच्चों के पुलिस द्वारा ले जाने और फिर कोई खबर ना देने पर एक अर्जी मुख्य दंडाधिकारी के यहां दिया था जिस पर धूमनगंज से जवाब मांग लिया गया है इसी तरह अतीक अशरफ ने पुलिस अभिरक्षा या न्यायिक अभिरक्षा पर आपत्ति प्रकट करते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तथा उन्हें सुने जाने की मांग की थी जिसे पोषणीय ना होने पर खारिज कर दी गई|