नए भारत की नई संसद राष्ट्र को समर्पित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री @narendramodi ने नव्य-भव्य संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत हवन और पूजा से हुई। नए संसद भवन में उद्घाटन के बाद ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य वरिष्ठ उपस्थित रहे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान भवन के अंदर सेंगोल स्थापित किया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे।नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत पूजा से हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूजा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद हैं।तमिलनाडु के अधीनम संतों ने पूरे विधि-विधान के साथ अनुष्ठान कराया. पूजा में प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बैठे थे. धार्मिक अनुष्ठान के बाद अधीनम संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंगोल सौंपा जिसे नए संसद भवन में स्थापित कर दिया गया है। नई संसद में लगा अखंड भारत का मानचित्र।

सावरकर जयंती आज,  सुबह 10:30 बजे नई संसद के सेंट्रल हॉल में श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान सभी बीजेपी सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है.  वीर सावरकर को श्रद्धांजलि देने के बाद सभी बीजेपी सांसद संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में ‘मन की बात’ सुनेंगे।

 

सेंगोल की अनूठी कहानी पढ़े

http://www.roamingjournalist.com/2023/05/blog-post_48.html

Back to top button