नये संसद भवन में सेंगोर स्थापित करने की सुंदर तस्वीरें देखें
नई दिल्ली। वीर सावरकर के जन्म दिवस पर होने जा रहा नये संसद भवन में सेंगोर को स्थापित करने के दौरान की सुंदर तस्वीरों को देखें।
नया संसद सदन, सावरकर और सेंगोर के सौंदर्य से समुज्ज्वल होगा- यह सनातन संस्कृति के सत्कार का एक सुंदर प्रयास है. जिसे राजदंड कहा जा रहा है वह वास्तव में #धर्मदण्ड है. स्मृतियों में राज्याभिषेक की सनातन पद्धति यह बतायी गई है कि राज्याभिषेक होते ही राजा 3 बार #अदण्ड्योSस्मि अदण्ड्योSस्मि अदण्ड्योSस्मि
अर्थात् “मुझे कोई दण्डित नहीं कर सकता” की घोषणा करता था और उसके बाद वहाँ उपस्थित पुरोहित यही धर्मदण्ड दाहिने हाथ में उठाकर घोषणा करता था #धर्मदण्ड्योSस्ति धर्मदण्ड्योSस्ति धर्मदण्ड्योSस्ति अर्थात् हे राजन ! तुम धर्म द्वारा दण्डनीय हो ! इस तरह अब भारत की संसद वास्तव में सनातन धर्म अर्थात् शाश्वत संविधान द्वारा संरक्षित होगी!
सेंगोर की अनूठी कहानी पढें