आईआईआरएफ रैंकिंग में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय देशभर में दूसरे स्थान पर

आईआईआरएफ रैंकिंग में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय देशभर में दूसरे स्थान पर
वाराणसी: शिक्षा, शोध व नवोन्मेष में अपनी श्रेष्ठता एक बार फिर साबित करते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर की एक रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। आईआईआरएफ नामक रैंकिंग संस्था ने शिक्षण, अनुसंधान गुणवत्ता व उत्पादकता, प्लेसमेंट, उद्योग से जुड़ाव, प्रतिष्ठा व छवि समेत अनेक मापदण्डों को आधार बनाते हुए देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिग जारी की है। केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में बीएचयू को 1000 में से 982.95 अंक दिये गए हैं, जिसके आधार पर विश्वविद्यालय को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

Back to top button