रिश्वत लेने के आरोप में जेई व उसका सहयोगी गिरफ्तार

रिश्वत लेने के आरोप में जेई व उसका सहयोगी गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर की टीम ने विद्युत वितरण निगम के अवर अभियंता को 10 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार को धर दबोचा। टीम ने अधिशासी अभियांता कार्यालय से शिक‌ायतकर्ता के बयान के आधार पर पकड़ा। पकड़े गए अवर अभियंता ने रकम को हाथ न लगाने की दलील दी मगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार दी‌क्षित की अगुआई वाली टीम का आरोप है कि प्राइवेट लाइनमैन के जरिए उसने रुपये लिए। कोतवाली पुलिस भी आरोपी जेई का बचाव करती नजर आई। बाद में जेई और उसके सहयोगी प्राइवेट लाइनमैन के विरुद्घ भ्रष्टाचार निवारण अधि‌नियम क‌े तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विद्युत वितरण खंड तीन के ओड़वारा उपकेंद्र पर तैनात राजेश प्रजापति पर आरोप है कि वह ट्रांस्फार्मर लगवाने के लिए 10 हजार रुपये की मांग किए। संबंधित व्य‌क्ति ने इसकी शिकायत गोरखपुर के एंटी करेप्शन टीम से कर दी। टीम प्रभारी ने बताया जा रहा है कि टीम दो दिन से यहां डेरा डालकर अवर अभियंता पर नजर रखे हुए थी। बुधवार को शि‌कायतकर्ता ने जेई का खास बताए जा रहे एक प्राइवेट लाइनमैन के जरिए जेई को देने के लिए रुपये पकड़ाया। प्राइवेट लाइनमैन से टीम ने पूछताछ की तो उसने जेई राजेश प्रजापति को रुपये देने की बात क‌ही। इसके बाद एंटी करप्शन टीम अधिशासी अभियंता कार्यालय पर जा पहुंची। वहां मौजूद जेई को पकड़कर ले जाने लगी। इस दौरान अधिशासी अभियंता और अन्य विभागीय अधिकारियों ने प्रतिरोध भी किया लेकिन टीम जेई को गाड़ी में बैठाकर कोतवाली रवाना हो गई। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि टीम प्रभारी की तहरीर के आधार पर जेई राजेश प्रजापति और प्राइवेट लाइनमैन पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button