अंडर 16 हॉकी नेशनल प्रतियोगिता में यूपी की हॉकी टीम को बस्ती के अंकित ने दिलाई जीत

अंडर 16 हॉकी नेशनल प्रतियोगिता में यूपी की हॉकी टीम को बस्ती के अंकित ने दिलाई जीत

उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत गनेशपुर निवासी हॉकी खिलाड़ी अंकित यादव ने यूपी हॉकी टीम में बेहतर प्रदर्शन कर गौरव बढ़ाया है। जल्द ही अंकित यादव का चयन अंडर-16 में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय टीम में हुआ था। टीम में अंकित बतौर गोल कीपर जुड़े थे और ओड़िशा में 18 मई से 29 मई 2023 तक आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाते हुए यूपी टीम को चैंपियन बनवाने में भूमिक निभाई।
ओड़िशा में खेले गए नेशनल प्रतियोगिता में झारखड़ को 7-1 से पराजित कर यूपी टीम चैंपियन बनी। टीम में जुड़े नपं गनेशपुर के वार्ड नंबर चार चंद्रशेखर आजादनगर के खिलाड़ी अंकित यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया। बता दें कि अंकित यादव पहली बार नेशनल टीम में चयनित होकर खेले। अभी तक वह स्टेट लेवल पर एक जूनियर व एक सब जूनियर टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। कोच सुनील चौधरी ने बताया कि स्व. राजेंद्र सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से खेल रहे अंकित यादव ने नेशनल प्रतियोगिता में कीपर के जरिये कई शॉट का बचाव करके टीम को विजयी बनवाने में योगदान दिया और मेडल जीता। अंकित के चयन पर कोच स्मिता गुप्ता ने खुशी जताई है।

Back to top button