एएनएम की नौकरी के नाम पर 3.65 लाख रुपये लेकर हड़पने का आरोप
एएनएम की नौकरी के नाम पर 3.65 लाख रुपये लेकर हड़पने का आरोप
उप्र बस्ती जिले में पुरानी बस्ती पुलिस ने नौकरी के नाम पर रुपये लेकर हड़प लेने के मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसी थाने के परसा जाफर निवासी शीला देवी पत्नी विनोद कुमार का आरोप है कि एएनएम की नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये की मांग की गई। नौकरी की लालच में आकर 2.30 लाख रुपये नगद, आरोपी की नौकरानी कविता के बैंक खाते में 60 हजार रुपये व संदीप सिंह के खाते में 1.10 लाख रुपये जमा कराया। काम न होने पर रुपये वापस मांगने पर 45 हजार रुपये वापस कर दिया। मगर बाकी मांगने घर पर जाने पर मारपीट कर जानमाल की धमकी दी गई। पुलिस ने ओमप्रकाश, बुद्धिमती, संदीप सिंह निवासी इस्माइलपुर थाना कलवारी हालमुकाम मीर कॉलोनी, साहपुर गीता वाटिका थाना साहपुर गोरखपुर और नौकरानी कविता के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।