जीवीएम कानवेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी

जीवीएम कानवेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी

उप्र बस्ती जिले जीवीएम कान्वेंट स्कूल में 74 वां गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चों एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे कार्यक्रम में सबसे पहले बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का पूजा हुआ इसके अंतर्गत में बच्चों का विद्यारंभ संस्कार हुआ और उन्हें मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त हुआ उसके साथ सभी उपस्थित लोगों में प्रसाद का वितरण हुआ इसके पश्चात ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ जिसमें विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्य श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराये गये सभी लोगों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह ने कहा कि हमारा देश का 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा साथ आज बसंत पंचमी का पर्व है इस दिन माता सरस्वती का विशेष आशीर्वाद रहता है। इस अवसर पर विद्यालय नये प्रवेश पर प्रवेश शुल्क का 50 प्रतिशत छूट देता है इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य गायन एवं भाषण के कार्यक्रम आयोजित कराए गए जिसमें बच्चों ने अपने प्रदर्शन से सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया ।इस मौके पर प्रिंस ,अमित गिरीश, अनिल ,सर्वेश ,मधुरम, अमरदीप ,पुनीत ,मिराज ,रमेश दुर्गेंद्र ,रुबीना खदीजा ,आकांक्षा समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button