साड़ी,रुपये और उपहार बांटने की खबरों पर दौड़ती रही पुलिस
साड़ी,रुपये और उपहार बांटने की खबरों पर दौड़ती रही पुलिस
उप्र बस्ती शहर के तुरकहिया मोहल्ले में मंगलवार देर शाम भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचने लगा तो लोग सकते में आ गए। लोगों को चुनाव को लेकर विवाद होने की आशंका होने लगी। मगर बाद में पता चला कि रुपये व साड़ी बांटने की सूचना के बाद दबिश दी गई थी। इसके बाद पुरानी बस्ती के पठानटोला मोहल्ले से भी ऐसी ही सूचना पर पुलिस पहुंची। हालांकि कहीं से पुलिस को कुछ नहीं मिला। मंगलवार शाम निकाय चुनाव का प्रचार समाप्त होने के बाद पुलिस के पास जगह-जगह से रुपये, साड़ी आदि उपहार बांटने की शिकायतें आने लगीं। शहर के कोतवाली व पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के अलावा नगर, कलवारी, लालगंज, कप्तानगंज, हर्रैया, कोतवाली, पुरानी बस्ती, रुधौली आदि थानाक्षेत्र से चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उपहार व रुपये देने की शिकायतें आने लगीं। सूचनाओं पर पुलिस पहुंची मगर कहीं से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सभी सूचनाओं पर पुलिस तस्दीक कर रही है। कहीं भी रुपये या उपहार बांटने की पुष्टि हुई तो संबंधित प्रत्याशी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी