उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में एसपी ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में एसपी ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
उप्र बस्ती जिले में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे यातायात माह के तहत शनिवार को उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी आशीष श्रीवास्तव कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। सड़क पर वाहन चलाने से पहले यातायात के नियमों का ज्ञान होना आवश्यक है। बिना हेलमेट व सीट बेल्ट का वाहन नही चलाना चाहिए। नाबालिक बच्चों से वाहनों को न चलाने का आह्वान किया। साथ ही गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नही करना चाहिए।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शंशाक शेखर राय ने कहा कि सभी को सड़क सुरक्षा को लेकर सजग होना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन के प्रति प्रति सजग है।
थानाध्यक्ष महिला थाना भाग्यवती पांडेय ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
प्रभारी यातायात कामेश्वर सिंह ने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही चलाने दें।
प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती प्रदीप सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया का एक प्रतिशत वाहन भारत के लोग खरीदते है जबकि सड़क हादसे में मृत्यु दस प्रतिशत है। कहा कि पूरी दुनिया में प्रतिवर्ष 15 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जा रहे हैं। कार्यक्रम में एसपी आशीष श्रीवास्तव ने यातायात नियम पालन के प्रति शपथ दिलाया। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के संस्थापक धीरेंद्र शुक्ल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर खुद सुरक्षित रहने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ला ने आए हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ,बसन्त कुमार गुप्ता, राकेश पांडेय, सतनाम कौर, अपूर्वा त्रिपाठी, गंगेश शुक्ला, संजय प्रजापति, रीतू चौधरी, नम्रता पाण्डेय मौजूद रहे।