विद्युत केंद्र कप्तानगंज पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने औचक किया निरीक्षण सुनी उपभोक्ताओं की समस्या
विद्युत केंद्र कप्तानगंज पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने औचक किया निरीक्षण सुनी उपभोक्ताओं की समस्या
मंगलवार को दोपहर बाद डेढ़ बजे के करीब विद्युत उपकेंद्र पर कई गाड़ियां रुकीं और एक गाड़ी विद्युत उपकेंद्र में जा घुसीं। गाड़ी में यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मौजूद थे। ऊर्जा मंत्री सीधे विद्युत उपकेंद्र पर मौजूद उपभोक्ताओं से बातचीत शुरू की। कुसमौर के उपभोक्ता रामदेव से जब उर्जा मंत्री ने पूछा कि बिजली का क्या हाल है, तो रामदेव ने जवाब दिया कि साहब केरोसिन मिलता नहीं और समय से बिजली आती नहीं, केवल बिल वक्त पर चाहिए। रामदेव की बात सुनकर उर्जा मंत्री इधर-उधर देखने लगे लेकिन कोई जिम्मेदार मौके पर मौजूद नहीं था। जिससे वह सवाल कर सकें। मौके पर मौजूद एसएमओ आज्ञाराम वर्मा और कैशियर अतुल वर्मा से पूछा कि इतनी समस्या क्यों है। अतुल कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। ऊर्जा मंत्री के अचानक उपकेंद्र पर पहुंचने पर कर्मचारी भौचक रह गए। हालांकि 10 मिनट तक उपभोक्ताओं से बातचीत करने के बाद उर्जामंत्री बस्ती रवाना हो गए।