मंडलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर गोविंदराजू एनएस ने विकास कार्यों को समय से पूरा कराने के लिए दिया निर्देश लापरवाही बरतने होगी कार्रवाई

मंडलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर गोविंदराजू एनएस ने विकास कार्यों को समय से पूरा कराने के लिए दिया निर्देश लापरवाही बरतने होगी कार्रवाई

उप्र बस्ती जिले में विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। आयुक्त सभागार में आयोजित मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उक्त निर्देश मंडलायुक्त गोविंदराजू एनएस ने दिया। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को समय से पूरा करने में तेजी लाएं। अधिकारी निरीक्षण टिप्पणी समय से मंडलायुक्त कार्यालय को भेजें। कहा कि चिकित्सा विभाग के संविदा कर्मियों की मानदेय समय से दी जाए। सरकारी विभागों पर बिजली बिल के बकाए को लेकर मंडलायुक्त सख्त दिखे। उन्होंने बताया कि सभी विभाग समय से बिजली बिल का भुगतान कराएं। अमृत योजना के तहत मंडल मुख्यालय पर पानी आपूर्ति के लिए निर्माणाधीन नौ ओवरहेड टैंक का निर्माण सितंबर हर हाल में पूरा करने का निर्देश जल निगम के अ‌धिशासी अभियंता ने दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मंडल में 33 सड़कों का निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक महज 10 का निर्माण हो पाया है। लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण कार्य में तेजी लाएं। बैठक में डीएम प्रियंका निरंजन, संतकबीर नगर की डीएम दिव्या मित्तल व सिद्धार्थनगर के डीएम संजीव रंजन मौजूद रहे। बैठक का संचालन उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने किया। मौके पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, जयेंद्र कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. चंद्रप्रकाश कश्यप, मुख्य अभियंता विद्युत गुलाम मुस्तफा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी भूपेशमणि त्रिपाठी, जलनिगम से धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button