घर के बगल में खड़ी लग्जरी गाड़ी चोरी छानबीन जुटी पुलिस
घर के बगल में खड़ी लग्जरी गाड़ी चोरी छानबीन जुटी पुलिस
उप्र लालगंज थाने के बस्ती महुली मार्ग पर सजनाखोर ब्लॉक चौराहे पर घर के बगल में खड़ी रमेश चौधरी की लग्जरी गाड़ी चोरी हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी ली जा रही है।
वाहन मालिक रमेश कुमार चौधरी ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह सो कर उठे तो देखा तो गाड़ी गायब देख होश उड़ गए। पुलिस ने घर में लगे सीसी फुटेज से पता करना शुरू किया। फुटेज में दिखा कि बनकटी की तरफ से चार लोग आते हैं। थाना मोड़ पर चार पहिया वाहन खड़ा करके उसमें से एक लोग गाड़ी के पास आते हैं। पीछे से डिग्गी खोल कर एक व्यक्ति अंदर घुसा और दाहिने हाथ के बगल का फाटक खोलकर दूसरे साथी को बुलाया। दूसरे ने चाभी लगा कर पांच मिनट तक कोशिश किया और गाड़ी स्टार्ट करके बस्ती की तरफ लेकर गया। पीछे आ रहे अपने वाहन में से दो लोगों को उसमें बैठाते दिख रहे हैं। एसओ महेश सिंह ने बताया कि स्वाट टभ्म की मदद से छानबीन की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द गाड़ी बरामद कर ली जाएगी।