खेलो इंडिया में बस्ती की तनीषा की टीम ने जीता कांस्य पदक
खेलो इंडिया में बस्ती की तनीषा की टीम ने जीता कांस्य पदक
उप्र बस्ती जिले की तनीषा ने लखनऊ के बीबीडी में चल रहे खेलो इंडिया, खेलो प्रतियोगिता में तनीषा सिंह और अभिषेक की टीम ने कांस्य पदक अपने नाम कर तीसरे स्थान पर रहे। जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी को पहला स्थान मिला। लखनऊ के बीबीडी एकेडमी में 29 मई से दो जून तक चल रहे खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता में एडमास यूनिवर्सिटी कोलकाता की ओर से प्रतिभाग कर रहीं तनीषा सिंह की टीम जोरदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल मैच दिल्ली यूनिवर्सिटी की लंघिता श्रीवास्तव व एडमास यूनिवर्सिटी की तनीषा सिंह के बीच हुआ। जिसमें 21-14, 20-22, 14-21 अंक मिले। डब्लस अंडर-19 में तनीषा और श्रेया तिवारी की जोड़ी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी की दीपिका सिंह और काव्या गुप्ता के बीच मैच हुआ। तनीषा की जोड़ी को 16-12 व 14-21 अंक पर ही संतोष करना पड़ा।