बीमार मासूम को गोद में लेकर बोलीं स्मृति, आज से यह मेरा

अमेठी : नगर पालिका परिसर के नए कार्यालय के शुभारंभ को पहुंचीं केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद स्मृति इरानी भारी भीड़ के बीच अंदर की ओर बढ़ रहीं थीं, तभी एक असहाय पिता अपने बीमार मासूम बच्चे को गोद में लेकर कोने में खड़ा उनकी ओर टकटकी लगाए था। परिसर में खचाखच भीड़ के बीच डीएम, एसपी से लेकर जिले के सभी वीवीआइपी स्मृति से ही मिलना चाहते थे, यह देख इस असहाय पिता की हिम्मत जवाब दे दिया। इसी बीच उसने एक बार फिर हिम्मत बनाई और आगे बढ़ने लगा, तभी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मिंयों ने उसे रोक दिया। अब उसकी हिम्मत टूट चुकी थी, यह सब देख एक पत्रकार ने पुलिस को पीछे करते हुए कहा कि अमेठी की दीदी ऐसे ही असहाय लोगों से मिलने आती हैं और मासूम को लिए उस असहाय पिता का हाथ पकड़ा और सीधे स्मृति के पास लेकर पहुंच गया। मासूम का हाल देखते ही स्मृति की आंखे नम हो गईं और बीमार बच्चे को उन्होंने अपनी गोदी में ले लिया और एक क्षण में उन्होंने मां का पूरा ममत्व उस नौनिहाल पर न्योछावर कर दिया।
:पिता से पूछा बच्चे की बीमारी, कहा आज से ही कराएंगे इलाज:
:स्मृति ने अपने प्रतिनिधि विजय गुप्ता को बुलाकर मासूम के इलाज के लिए उसके पिता का नाम पता नोट कराया और आज ही उसे
दिल्ली के बड़े अस्पताल में इलाज
के लिए शिफ्ट कराने के लिए निर्देशित किया। असहाय पिता का नाम सुनील है और बीमार बच्चे का नाम सिद्धयांश है, वह सिर्फ एक साल का है। सुनील के घर जुड़वा बच्चे हुए थे, दूसरे का नाम रिद्धयांश है। जिसमें से सिद्धयांश को हृदय संबंधी गंभीर बीमारी है।

-लिवर की बीमारी से पीड़ित महिला का दिल्ली में इलाज: स्मृति को अमेठी यूं ही अपनी दीदी नहीं मानती है। इसके लिए वह भी पूरी शिद्दत से अपनों की सेवा में लगी रहती हैं। अभी सप्ताह भर पहले डीह के सिरसी गांव में चौपाल में स्मृति को विद्यावती ने अपनी बीमारी के बारे में बताया तो उन्होंने तत्काल लिवर के इलाज के लिए मशहूर डाक्टर एसके सरीन से बात की और आज महिला का इलाज दिल्ली के इंस्टीट्यूट आफ लिवर एंड बिलियारी साइंसेज में चल रहा है।

Back to top button