सांड़ ने पटक कर महिला को मार डाला
सांड़ ने पटक कर महिला को मार डाला
उप्र बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में पशुओं के लिए चारा लाने गई वृद्ध महिला को सांड ने पटक कर मार डाला। घटना की सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सांड के हमले में महिला के सिर व पेट मे गंभीर चोट लगी थी। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश पाण्डेय ने बताया कि वृद्ध महिला की सांड के हमले से मौत की जानकारी मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
छावनी थाना क्षेत्र के बीरपुर निवासी सायरा देवी (65) पत्नी सांवल चौहान शुक्रवार की शाम करीब सात बजे जानवरों के लिए चारा लाने खेत मे गई थीं। चारा लेकर घर आते समय एक बिगड़ैल सांड ने वृद्ध महिला के ऊपर अचानक हमला बोल दिया। सांड ने महिला को कई बार उठाकर पटका। यह देख एक बच्चे ने गांव में जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते सांड ने महिला को लहूलुहान कर दिया था।