टेरर फंडिंग और रेलवे ई-टिकटअवैध कारोबारी की संपति जप्त

टेरर फंडिंग और रेलवे ई-टिकटअवैध कारोबारी की संपति जप्त

उप्र बस्ती जिले में टेरर फंडिंग के आरोपी और अवैध सॉफ्टवेयर के जरिए रेलवे ई-टिकट के कारोबार से करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित करने वाले हामिद के करीबियों पर कार्रवाई हुई। उनकी संपत्ति पर मंगलवार दोपहर बाद से देर शाम तक जप्त कर लिया गया। कार्रवाई के लिए नामित टीम ने नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ कगार, रमवापुर और बनकटा में जमीन की जप्तीकरण की कार्रवाई की। जमीन की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। कप्तानगंज कस्बा निवासी हामिद ने अबैध साफ्टवेयर के जरिए ई-टिकट का कारोबार का नेटवर्क पूरे देश चला रहा था। गोण्डा के खोडारे थाना के भी दो शातिरों का नाम प्रकाश में आया था। गोंडा के आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। हामिद की तलाश में जुटी थी। अवैध रूप से जुटाई गई संपत्ति के बंटवारे के चलते गोंडा के साथी पार्टनर सलमान और हामिद के बीच दूरियों के बाद गोंडा के एक विद्यालय में ग्रेनाइट से हमला हुआ था। हमला मामले में भी हामिद आरोपी बना था। हर्रैया पुलिस ने अवैध ई टिकट के कारोबार के मामले में हामिद की तलाश में जुटी थी। जांच में पिता जमीरूल हसन और कुछ रिस्तेदारो की संलिप्तता सामने आई थी। 2019 में सरगना हामिद के पिता जमीरूल हसन को पुलिस ने जेल भेज दिया था। जांच एजेंसियों सहित पुलिस हामिद की तलाश में मुम्बई, बंगलौर, नेपाल, दिल्ली सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी। बंगलौर एअरपोर्ट से हामिद पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा था।पुलिस ने हामिद और उसके पिता के विरुद्ध गैंगस्टर का केस हर्रैया थाने में दर्ज कराया। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक हर्रैया विनय कुमार पाठक, मजिस्ट्रेट शौकत अली, मजिस्ट्रेट कृष्ण मोहन यादव भारी पुलिस बल के नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ कठार, बनकटा आदि जगहों पर दर्ज संपत्तियों को जप्त कर लिया।

Back to top button