कंपनी बाग चौराहे से नए अमहट पुल तक बनेगा फोरलेन प्रेसक्लब भवन समेत दो सौ से अधिक दुकानो पर लटकी ध्वस्तीकरण की तलवार
कंपनी बाग चौरहे से नए अमहट पुल तक बनेगा फोरलेन प्रेसक्लब भवन समेत दो सौ से अधिक दुकानो पर लटकी ध्वस्तीकरण की तलवार
उप्र बस्ती जिले के शहर में कंपनीबाग से लेकर अमहट नये पुल तक साढ़े तीन करोड़ की लागत से सड़क को चौड़ा कर फोरलेन बनाया जाएगा। बीडीए ने क्षेत्र निर्धारित कर कार्ययोजना तय कर ली है। निर्माण के प्रथम फेज में कंपनीबाग से वाया शात्रीचौक अमहट तक प्रस्तावित फोरलेन की जद में आने वाले प्रेसक्लब भवन व दो सौ से अधिक स्थायी व अस्थायी दुकानों पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गई है। बीडीए का कहना है कि कंपनीबाग से अमहट तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। इसकी जद में मंदिर, मकान, दुकान व दफ्तर आ रहे हैं। इन्हें नोटिस दी जाएगी। श्हर केट्रैफिक की रफ्तार सही करने के लिए सड़क पर अतिक्रमण को हटाने का अभियान अमहट से कंपनीबाग तक चलाया जायेगा।
कमलेश बाजपेयी, सचिव, बीडीए ने बताया कि सड़क से सटे मकान व दुकान होने से यह सड़क अपेक्षाकृत बहुत संकरी है। फोरलेन निर्माण शुरू होने से पहले सभी को नोटिस दी जाएगी। फिर भी अतिक्रमण नहीं हटा तो उन्हें खाली करने का समय दिया जाएगा और अंत में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।