बुलंदशहर में किसान के बेटे ने यूपीएससी परीक्षा में 239 वीं रैंक प्राप्त की
बुलंदशहर में किसान के बेटे ने यूपीएससी परीक्षा में 239 वीं रैंक प्राप्त की
अपने नरसेना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी मुकेश राणा के पुत्र पवन राणा ने सिविल सर्विसेज परीक्षा(I A S) में 239 वीं रैंक पाकर बुलंदशहर जनपद का नाम रोशन किया है। खास बात है कि पवन के पिता मुकेश राणा के पास गांव में चार बीघा जमीन है घर में एक कमरा और पशुओं के लिए झोपड़ी पड़ी है।तीन बेटियों में सबसे बड़े पवन कुमार है। इसके बावजूद एक किसान पिता ने अपने खून पसीने की कमाई से बेटे को इस मुकाम पर पहुंचाया है। आठवीं तक की पढ़ाई गांव में की और कक्षा 9 में नवोदय विद्यालय बुकलाना में चयन हो गया 12वीं के बाद उन्होंने बीए की दिल्ली में कोचिंग की। पवन ने क्षत्रिय समाज और जिले का नाम रोशन किया है । रोमिंग एक्सप्रेस की तरफ से बहुत बधाई पूरे परिवार को 💐