लखीमपुर के दलराजपुर में बाघ ने दो लोगों पर किया हमला

 

लखीमपुर के दलराजपुर में बाघ ने दो लोगों पर किया हमला

लखीमपुर खीरी । थाना तिकुनिया  के अंतर्गत खैरटिया के दलराजपुर में बाघ ने दो लोगों पर  हमला किया। बाघ के हमले में दो लोग  गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों मर मनजीत सिंह व बूटा सिंह निवासी खैरटिया दलराजपुर शामिल हैं।  उपचार हेतु निघासन सीएचसी में भेजा गया ।जहा दोनो की हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरो ने जिला अस्पताल लखीमपुर के लिए रेफर किया है।बाघ के हमले से क्षेत्र में दहशत है। वन विभाग की सुस्त कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों मे रोष है वन विभाग के अधिकारी अभी तक तराई क्षेत्र में बाघ को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। जिससे आए दिन ग्रामीणों को एक एक कर बाघ अपना निवाला बनाता जा रहा है। आखिर कब वन विभाग के अधिकारी अदम खोर बाघ को पकड़ने में कामयाब होंगे।ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक बाघ से बचाव के लिए वन विभाग ने कुछ नहीं किया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में  कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हम सभी ग्रामीणों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। जिसके जुमेदार वन विभाग के अधिकारी होंगे। मझरा पूरब के तराई इलाके में हिंसक वन्यजीवों के द्वारा आए दिन इंसानों पर हो रहे हमलों से ग्रामीणों में दहशत के साथ साथ वन विभाग के प्रति गहरा रोष भी है।

Back to top button