लखीमपुर पुलिस ने युवक को दी थर्ड डिग्री नाराज विधायक कोतवाली पहुंचे 

लखीमपुर पुलिस ने युवक को दी थर्ड डिग्री
नाराज विधायक कोतवाली पहुंचे

लखीमपुर खीरी ।दीवार बनाने के विवाद में सदर कोतवाली की एलआरपी चौकी पुलिस ने एक युवक को थाने लाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। समर्थक की पिटाई का पता चला तो भाजपा विधायक योगेश वर्मा रविवार की दोपहर कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।गांव मुड़ियाखेड़ा निवासी रामकिशोर ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शनिवार की सुबह करीब 8.30 बजे वह दीवार बना रहे थे। इसी समय गांव के रामसिंह, कोढैया टीकर थाना फरधान निवासी तीन लोगों ने अवैध असलहे से फायरिंग की और उसके छोटे भाई अनिल कुमार की पिटाई कर दी। उसका जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। आरोप है कि एलआरपी चौकी के दो सिपाहियों ने उसे मेज पर लिटाकर पट्टे से पीटा। पिटाई से उसके प्राईवेट पार्ट पर चोट आई है। शरीर पर चोट के निशान भी पड़ गए। बाद में उसे कोतवाली से छोड़ दिया गया। दूसरे पक्ष के लोगों को कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई। इसकी जानकारी मिलते ही विधायक योगेश वर्मा कोतवाली पहुंचे। उन्होंने नाराजगी जताई और आरोपियों पर केस दर्ज करने को कहा।

कराई जाएगी जांच, होगी कार्रवाई : सीओ सिटी
सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि मुड़ियाखेड़ा के मामले में सदर विधायक कोतवाली आए थे। मामले की जांच करने और कार्रवाई की बात कही। दो सिपाही पर पिटाई करने का आरोप लगाया गया है। जांच में दोषी मिलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button