फरीदाबाद में कारोबारी के अपहरण मामले में क्राइम ब्रांच ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद: सेक्टर-11 एरिया से कारोबारी के अपहरण मामले में क्राइम ब्रांच ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार। फिरौती वसूलने के लिए किया था अपहरण, किडनैप कर ले जा रहे थे ऋषिकेश। रास्ते में कार डिवाइडर पर फंसने की वजह से कार में ही कारोबारी को छोड़कर भागे थे बदमाश। पुलिस एक अन्य अपहरणकर्ता की तलाश में जुटी, पुलिस ने बदमाशों से पिस्टल और एक अन्य लूटी हुई कार की बरामद।बदमाशों ने 21 मई को कारोबारी का अपहरण सफल ना होने पर ग्रेटर नोएडा से पानीपत चले गए थे। पानीपत से एक कार बुक कर बदमाश फरीदाबाद आए थे और फिर 22 मई को उस कार को भी लूटकर ड्राइवर को फेंक दिया था कार से बाहर।
-पुलिस ने चारों को पुलिस रिमांड पर लिया है इस दौरान चारों से पूछताछ की जाएगी