श्री अमरनाथ यात्रा 1जुलाई 2023 से होगी आरंभ
श्री अमरनाथ यात्रा 1जुलाई 2023 से आरंभ हो रही है। बाबा अमरनाथ यात्रा की सभी तैयारियां पूरी, 1 जुलाई से पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू होगी,वहीं श्रीनगर में यात्रा का ट्रांजिट कैंप बनाया गया… चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं..बालटाल और पहलगाम के रास्ते होगी यात्रा
यात्रा पर जाने से पूर्व की जाने वाली तैयारियां:
1.अपना एक पहचान पत्र अपने साथ जरूर ले कर जाऐ।
2.अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड साथ जरूर ले कर जाए बिना रजिस्ट्रेशन कार्ड के यात्रा में दिक्कत होगी।
3. रोज 3 से 5 किलोमीटर्स पैदल चलें ।
4.गर्म कपडे जैसे स्वेटर,जैकेट,टोपी,दस्ताने,जुराब
थर्मल आवश्यकता अनुसार जरूर लेकर जाएँ ।
5. स्पोर्ट शूज, टोर्च, बरसाती, पिट्ठू बेग, दवाइयां थोड़ा ड्राई फ्रूट साथ लेकर अवश्य जाएँ ।
6.यात्रा पर अकेले न जाएँ कोशिश करें ग्रुप के साथ जाएँ ।
7.कोशिश करें की अपनी यात्रा जम्मू भगवती नगर बेस कैंप से कानवाई के साथ आरम्भ करें सुरक्षा दृष्टि के कारण आपको सुझाव दिया जा रहा है ।
8.यात्रा के दौरान किसी प्रकार का नशा न करें ।
9.यात्रा के दौरान नियमित थोड़ा थोड़ा भोजन करें ।
10.हमारे भारतीय जवानो को सहयोग और मान सम्मान दें। क्योंकि वह हमारी ही सुरक्षा के लिए वहाँ तैनात किये जाते हैं ।
11.जम्मू के बाद की यात्रा किसी भी सूरत में रात्रि में न करें सुरक्षा दृष्टि के कारण हमारी और से सुझाव है ।
12.लगातार पैदल यात्रा न करें बीच बीच में थोड़ा आराम अवश्य करते रहें |