काशी की तर्ज़ पर गंगा आरती गोवा में कराने की कामना लेकर हुई गंगा पूजा
वाराणसी। काशी की तर्ज़ पर गंगा आरती गोवा में करने के लिए गोवा हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष जीत अरोलकर ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। वे गोवा में मंड्रेम में महा रुद्राभिषेक और गंगा आरती का आयोजन कर रहे हैं। ताकि जो लोग काशी नहीं आ सकते वे प्रसिद्ध गंगा आरती देख सकें। वह 30 अप्रैल2023 को अपने जन्मदिन पर इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने गोवा के साथ काशी के संबंध पर भी प्रकाश डाला क्योंकि एक समय में गोवा को दक्षिण का काशी कहा जाता था क्योंकि गोवा के हर गांव में एक शिव मंदिर होता है और कहा जाता है कि भगवान शिव गोवा (गोमंतक) में रहने के लिए सहमत हैं। गोवा को भगवान परशुराम की भूमि के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि काशी के साथ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोवा सरकार कई उपाय कर रही है जैसे कि वाराणसी से सीधी उड़ान को जोड़ना और विभिन्न धार्मिक त्योहार मनाना। उन्होंने पर्यटकों को एक बार गोवा की स्थानीय संस्कृति को देखने के लिए आमंत्रित किया। काशी के विद्वान ब्राम्हण गोवा मे जाकर रुद्राभिषेक और आरती करवाएंगे।जीत आरोलकर ने कहा कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन और गंगा आरती देख कर के उनके मन में भी ये भाव आया कि भव्य आरती गोवा में भी करवाया जाए।12 सदस्यों के साथ वे काशी भ्रमण पर आए हैं।