मोबाइल एप से बुक कर सकेंगे अब दिल्ली मेट्रो में टिकट

मोबाइल एप से बुक कर सकेंगे अब दिल्ली मेट्रो में टिकट
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने क्यूआर टिकट सेवा को आसान बनाने के लिए शुक्रवार को एक एप लॉन्च किया है। यात्री अब अपने मोबाइल से डीएमआरसी ट्रैवल नाम के एप के सहारे क्यूआर टिकट की खरीदारी कर सकेंगे। इसका भुगतान यूपीआई, क्रेडिट व डेबिट कार्ड और वॉलेट से संभव होगा।
इसके अलावा एप में ट्रैवल प्लानर, किराया, स्टेशन की जानकारी और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज जैसी अन्य यात्री सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। यह एप इंटरचेंज स्टेशनों सहित मूल स्थान से गंतव्य तक रूट की जानकारी भी देगा। इसकी मदद से पिछला ट्रांजेक्शन देखा जा सकता है व गंतव्य और वापसी यात्रा के लिए दोबारा टिकट बुक कर सकते हैं। इससे यात्रियों को अब मेट्रो टिकट के लिए लंबी लाइन से जूझना नहीं पड़ेगा। मेट्रो भवन में आयोजित समारोह में डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार ने एप लॉन्च किया। कुमार ने कहा कि डीएमआरसी ट्रैवल एप सभी प्लेटफार्मों से डाउनलोड किया जा सकता है।
सभी एएफसी गेट होंगे अपग्रेड
डीएमआरसी ने अपने 60 प्रतिशत से अधिक एएफसी गेटों को क्यूआर कोड स्कैनर के साथ अपग्रेड कर लिया है और अगले एक-दो महीनों में बचे हुए गेटों को भी इसमें शामिल करने का लक्ष्य है। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि उनका लक्ष्य यात्रियों को अनुकूल और आधुनिक टिकटिंग सुविधा प्रदान करना है।
टोकन व कार्ड के इस्तेमाल में आ रही कमी:
यात्री क्यूआर टिकट के चलन के बाद टोकन व कार्ड से यात्रा करने वालों की संख्या में कमी आ रही है। यह गिरावट लगभग 40 प्रतिशत तक पहुंच गई है। हालांकि क्यूआर टिकट से कई मेट्रो स्टेशनों पर कचरा फैलने की शिकायत भी मिल रही है। ऐसे में यात्री अब एप के माध्यम से ही टिकट बुक कर यात्रा कर सकेंगे।
—-
इस तरह होगी टिकट बुक
यात्रियों को डीएमआरसी एप को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। इसमें एक खाता बनाएं या जीमेल या फेसबुक आईडी का उपयोग करके लॉग इन करें। मैन्यू में जाकर टिकट बुक का स्लॉट चुनना होगा। गंतव्य स्टेशन दर्ज कर बुक टिकट पर क्लिक करना है। इसके बाद टिकट की संख्या तय करनी होगी। इसके बाद यूपीआई व अन्य माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। इसके बाद मोबाइल क्यूआर टिकट जनरेट हो जाएगा। क्यूआर को एएफसी में प्रवेश व निकासी में इस्तेमाल कर सकेंगे।