महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल, NCP में बगावत अजीत पवार बने डिप्टी CM

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है। NCP के अजीत पवार की चाचा शरद पवार के खिलाफ बड़ी बग़ावत।दो दर्जन से ज़्यादा NCP विधायकों के साथ सरकार में शामिल। अजीत पवार बने डिप्टी CM। अजित पवार ने राजभवन में उपमुख्यमंत्री की शपथ ली। अब अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री। छगन चंद्रकांत भुजबल ने निष्ठा की शपथ ली। बतौर मंत्री शपथ ली।
शपथ लेने वालों में 1. श्री अजित अनंतराव पवार, उपमुख्यमंत्री

2. श्री छगन चंद्रकांत भुजबळ, मंत्री

3. श्री दिलीपराव दत्तात्रय वळसे-पाटील, मंत्री

4.श्री हसन मियालाल मुश्रिफ, मंत्री

5.श्री धनंजय पंडितराव मुंडे, मंत्री

6.श्री धर्मरावबाबा भगवंतराव आत्राम, मंत्री

7.आदिती सुनील तटकरे, मंत्री

8.श्री संजय बाबुराव बनसोडे, मंत्री

9.श्री अनिल भाईदास पाटील, मंत्री

 

अजित पवार ने शपथ लेने के बाद कहा की टीका टिप्पणी होगा। उस पर ध्यान देना जरूरी नहीं। मोदी के काम को पिछले 9 साल से सब देख रहे हैं। हम लोगों ने विकास के लिए शिंदे – बीजेपी के साथ आए हैं। सभी मोदी विरोधी एकजुट हो रहे हैं। हमने सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है। हम शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं। अभी मंत्रिमंडल का और विस्तार होगा। राज्य के हालात को देखते हुए फैसला लिया है। मोदी के खिलाफ विपक्ष बिखरा हुआ है।
जब हम शिवसेना के साथ जा सकते हैं, तो बीजेपी के साथ क्यों नहीं जा सकते ?
एनसीपी के चुनाव चिन्ह के लिए हम लड़ेंगे।

Back to top button