गोरखपुर से ISIS का संदिग्ध आतंकी मुहम्मद तारिक अख्तर गिरफ्तार

गोरखपुर । यूपी एटीएस ने आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित संदिग्ध आतंकी मुहम्मद तारिक अतहर को गिरफ्तार किया है। अतहर गोरखपुर का रहने वाला है। गुजरात एटीएस के इनपुट पर उसे पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया गया था, जहां गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आईएसआईएस की शपथ ली थी अतहर गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 70 स्थित खूनीपुर मोहल्ले में अंजूमन स्कूल के पीछे का रहने वाला है। उसके बारे में गुजरात एटीएस से यह सूचना मिली थी कि वह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय रहकर नौजवानों को जिहादी विचाराधारा से जोड़ रहा है। इस इनपुट को भौतिक व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से विकसित करने के बाद अतहर को नियमानुसार नोटिस देकर पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय लखनऊ बुलाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे आईएसआईएस के आतंकी और उनकी बंदूकें प्रभावित करती हैं। वह अबू बकर अल बगदादी के वीडियो भी देखता है, जिससे प्रभावित होकर वह मुजाहिद बनकर भारत में जिहाद करना चाहता है और शरिया कानून लागू कराना चाहता है। उसने आईएसआईएस की शपथ भी ली है।

 

Back to top button