चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का सदस्य को RPF ने किया गिरफ्तार

चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का सदस्य को RPF ने किया गिरफ्तार

वाराणसी ; मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक के नेतृत्व में वाराणसी मंडल की रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल संपत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु लगातार प्रयासरत है।
इसी क्रम में गाजीपुर सिटी के रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस की टीम ने चलती ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले युवाओं के एक गिरोह का खुलासा किया है। टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी के सामान के साथ गैंग के एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया है। अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
गाजीपुर सिटी स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी अमित कुमार राय और जीआरपी औड़िहार के सब इंस्पेक्टर श्री विश्वदीपक ने टीम के साथ संयुक्त रूप से गाजीपुर सिटी स्टेशन पर मुखबिर की सूचना पर अनुज पांडे को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक बिहार राज्य के जिला सिवान का रहने वाला है । उसके पास से 1800 रुपए नगद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी ने बताया कि युवक का 4 से 5 लड़कों का एक गैंग है, जिनकी उम्र करीब 18 से 20 वर्ष के बीच है। यह ट्रेनों में चोरी के इरादतन लगातार घूमते रहते हैं। मौका पाकर किसी का भी मोबाइल और समान चुरा लेते हैं। गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है।

 

Back to top button