11 स्कूलो की मान्यता समाप्त करने के लिए बीईओ ने भेजी रिपोर्ट
11 स्कूलो की मान्यता समाप्त करने के लिए बीईओ ने भेजी रिपोर्ट
उप्र बस्ती जिले में शासन के लगातार निर्देश के बाद भी स्कूल के प्रधानाचार्य यू डायस पोर्टल पर छात्रों का डाटा फीड न करने पर सदर क्षेत्र के 11 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सदर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी ने अपनी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलो की मान्यता और यू डायस पोर्टल का नंबर भी समाप्त करने के लिए बीएसए को आख्या भेजा है।शासन की ओर से लगातार यू डायस पोर्टल पर छात्रों का डाटा फीड करने पर जोर दिया जा रहा है। उसके बाद भी कई स्कूल डाटा फीड करने में गंभीरता नही लिया जिसके कारण कई छात्रो का डाटा फॅीड नही किया गया और आधी अधूरी जानकारी फीड की जा रही है।
खंड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी ने बताया कि इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से बात भी किया गया था। और यू डायस का डाटा पूरा करने का निर्देश भी दिया गया। इसके बाद भी इन स्कूलों की तरफ से कार्य में लापरवाही किया गया जिसके कारण सदर क्षेत्र के 11 स्कूल जिसमे हरिहर पांडेय पब्लिक स्कूल परसा जागीर,मदरसा अरबिया अहले सुन्नत फैजाने हजरत बाबा मोहब्बत अली शाहरह,मदरसा इस्लामिया जामा मस्जिद,पटेल शिक्षा संस्थान भूआर,राम दास एसएस महुआपार,सरस्वती विद्या मंदिर बक्सर,शकुंतला विद्या मंदिर , एसएमए विदया स्कूल गिद्धी,सोनमती देवी परमात्मा पीडी. यादव शिशु विद्वा मंदिर रामनगर,श्री लाल बहादुर लाल विद्या मंदिर शिव नगर,सेंट बेसिल स्कूल निपानिया का मान्यता रद़ करने और यू डायस पोर्टल का नंबर भी समाप्त करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को संस्तुति के लिए रिपोर्ट भेजा गया है।