पत्नी को पढ़ा लिखा कर बनाया स्टाफ नर्स अब कर रही तलाक की मांग
पत्नी को पढ़ा लिखा कर बनाया स्टाफ नर्स अब कर रही तलाक की मांग
उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति ने जमीन बेचकर अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा फिर वह स्टाफ नर्स बन गयी अब वह तलाक की मांग कर रही है। उसने पत्नी पर प्रेम प्रसंग में पड़ कर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराने, धमकी दिलवाने और बेटी से न मिलने देने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है। शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी शादी 2011 में इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। पत्नी ने पढ़ने की इच्छा जताई। इसके लिए उसने कर्ज लेकर और जमीन बेचकर पैसा जुटाया। इसके बाद गोरखपुर के एक नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज में पत्नी का दाखिला कराया। पढ़ाई कर पत्नी स्टाफ नर्स बन गई। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसकी तैनाती श्रवास्ती जिले में हो गई। आरोप है कि पढ़ाई के दौरान उसका एक युवक से प्रेम-प्रसंग हो गया। बाद में उसकी पत्नी ने दूरियां बनानी शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया और अब अपने प्रेमी और मायके के लोगों की शह पर तलाक मांग रही है। उसकी सात साल भी बेटी है, जिससे अब मिलने नहीं दिया जा रहा है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।