कारगिल विजय दिवस की 25 वीं सालगिरह पर गंगातट पर शहीदों को 39 जीटीसी के एक पाइप व मिलिट्री बैंड ने दी श्रदांजलि

वाराणसी। कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत की 25 वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के आगमन का जश्न मनाने और ‘ऑपरेशन विजय’ के दौरान बहादुरी से लड़ने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिये रविवार की शाम अस्सी घाट पर 39 जीटीसी द्वारा एक पाइप और मिलिट्री बैंड प्रदर्शन का भव्य आयोजन किया गया।*

पाइप और मिलिट्री बैंड द्वारा बजाई गई देशभक्ति और मार्शल धुनों का सभी ने आनंद उठाया और राष्ट्र तथा हमारे सैनिकों के प्रति उनकी भावनाओं, अपार प्रेम और श्रद्धा को महसूस किया। बैंड की शानदार प्रस्तुति ने मौजूद सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उनमें देशभक्ति का जोश भर दिया।

‘कारगिल विजय दिवस’ उन सैनिकों की वीरता और उत्साह को याद करने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने भारतीय क्षेत्र कारगिल, द्रास और मुश्कोह सेक्टरों से पाक सैनिकों और मुजाहिदों को खदेड़ने के लिए सर्वोच्च बहादुरी और अपनी सुरक्षा की परवाह न करते हुए लड़ाई लड़ी।

Back to top button