किसान टप्पेबाजी का शिकार 50 हजार रूपये लेकर हुए फरार
किसान टप्पेबाजी का शिकार 50 हजार रूपये लेकर हुए फरार
उप्र बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के किसान के साथ टप्पेबाजी की घटना सामने आई है। बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे रामतीरथ को रुपयों के बीच नकली नोट होने का झांसा देकर जालसाज 50 हजार रुपये ले उड़े। लालगंज पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुटी है।
पृथ्वीपुर निवासी किसान रामतीरथ का लालगंज के बड़ौदा यूपी बैंक लालगंज की शाखा में खाता है। सोमवार को वह किसी जरूरत के लिए खाते से 50 हजार रुपये निकालने पहुंचे। रुपये लेने के बाद साइकिल से गांव जा रहे थे। लालगंज बाजार के पुल पार रविदास मन्दिर के सामने बाइक सवार तीन युवक पहुंचे। रामतीरथ को रोककर एक ने कहा कि आपके 50 हजार रुपये में कुछ नोट नकली हैं। मैनेजर साहब ने आपको बुलाने के लिए भेजा है। नोट बदलकर दूसरी नोट दी जाएगी। बातों में उलझाकर पासबुक और रुपये ले लिया और पीछे-पीछे बैंक आने को कहा। साइकिल से रामतीरथ उसके पीछे पीछे चल रहे थे। तभी बाइक से उच्चक्के भाग निकले। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के साथ लालगंज व कुदरहा चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई, पुलिस छानबीन में जुटी है।