आतंकवादी निकला पुणे का डॉक्टर अदनान अली

ये डॉक्टर अदनान अली है।

16 साल से एनेस्थीसिया का डॉक्टर है , पुणे में रहता था।

कई किताबों में इसके लेख छप चुके हैं।

लेकिन अब ये आतंकवादी निकला।

ISIS के लिए भारत में भर्तियां करता था और फण्ड जुटाता था।

NIA ने इसे पुणे से गिरफ्तार किया है।

महाराष्ट्र में पुणे के ISIS प्रेमी डॉक्टर अदनान अली सरकार NIA की गिरफ्त में है. ये डॉक्टर आतंकी संगठन ISIS के इशारे पर भारत में युद्ध जैसी तैयारी कर रहा था. ये डॉक्टर आतंकियों के इशारे पर भारत में गजवा-ए-हिंद वाली साज़िश को इम्प्लांट करने का प्लान बना रहा था.43 साल का डॉक्टर अदनान अली एनेस्थीसिया का स्पेशलिस्ट है. यानी ये लोगों को किसी सर्जरी से पहले वो दवा देता था जिससे उन्हें दर्द का एहसास ना हो. इसे एनेस्थीसिया वाले इलाज का 16 वर्षों का अनुभव है यानी इन 16 वर्षों में इसके पास कितने मरीज़ आए होंगे, लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये डॉक्टर किसी आतंकी संगठन से जुड़ा हो सकता है. दर्द के एहसास को ख़त्म करने वाला ये डॉक्टर देश को दर्द देने का कोई खतरनाक प्लान बना रहा था.

आप खुद सोचिए आप जिस डॉक्टर के पास इलाज करवाने जाते हैं. क्या अंदाजा भी लगा सकते हैं कि वो आतंकियों के साथ मिलकर देश के खिलाफ इतनी बड़ी साज़िश कर रहा हो. ISIS के कोर्स में डिग्री हासिल करने वाला डॉक्टर अदनान अली सरकार इंग्लिश, हिंदी, मराठी, और जर्मन भाषाओं का जानकार है और ज़ाहिर है इस ज्ञान का इस्तेमाल भी वो ISIS के एजेंडे को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कर रहा था.

Back to top button