रविवार को खत्री सभा के लखनऊ सम्मेलन में खत्री समाज सेवियों को दिया जाएगा खत्री रत्न का सम्मान- अचल मेहरोत्रा
रविवार को खत्री सभा के लखनऊ सम्मेलन में खत्री समाज सेवियों को दिया जाएगा खत्री रत्न का सम्मान- अचल मेहरोत्रा
लखनऊ 29 जुलाई। उत्तर प्रदेश खत्री सभा के तत्वावधान में समाज का एक भव्य समारोह ठाकुरगंज स्थित बेबियन इम्पीरियल रिजार्ट में रविवार को दोपहर बाद आयोजित किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश खत्री सभा के प्रदेश अध्यक्ष अचल मेहरोत्रा ने शनिवार को बताया कि 30 जुलाई रविवार अपरान्ह 2.30 बजे बेबियन इंपीरियल रिजार्ट में खत्री सभा का भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में देश व प्रदेश के विभिन्न जनपदों से खत्री परिवार पहुंच रहे हैं।
अचल मेहरोत्रा ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय समाज के प्रमुख समाज सेवियों को उत्तर प्रदेश खत्री सभा द्वारा खत्री रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि समारोह स्थल पर दोपहर एक बजे से खत्री, अरोरा खत्री व पंजाबी खत्री परिवारों का निशुल्क वैवाहिक परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया है।
उक्त जानकारी खत्री मनीष मल्होत्रा ने पत्रकारों को दी है।