हिंसा के बाद एक्शन में हरियाणा पुलिस: 25 पकड़े, प्रभावित इलाकों से निकला फ्लैग मार्च

हिंसा के बाद एक्शन में हरियाणा पुलिस: 25 पकड़े, प्रभावित इलाकों से निकला फ्लैग मार्च, जनता से की ये अपील
नूंह।तावडू में पुलिस ने छापेमारी के दौरान अब तक कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और आरएएफ ने फ्लैग मार्च निकाला है। पुलिस ने कहा कि किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा। हालांकि, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। नूंह में बवाल के तीन दिन बाद अब पुलिस ने दंगाइयों की तलाश में दबिश की कार्रवाई शुरू कर दी है। दंगाइयों की पहचान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फुटेज के माध्यम से की जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया है। मंगलवार आधी रात के बाद चलाए गए अभियान में पुलिस ने अब तक 25 युवकों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवकों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चला अभियान
सोहना मार्ग पर सरकारी वाहन पर पथराव मामले मे नगर के सिटी थाने में दर्ज केस में से संबंधित 25 के करीब युवाओं को पुलिस ने देर रात हिरासत में लिया। सभी का मेडिकल कराया गया। पुलिस ने जारी बयान में बताया कि ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इसमें किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा। हालांकि, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस प्रशासन की जनता से अपील
पुलिस प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का लोगों से आह्वान करते हुए शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है। स्थिति पूरी तरह पुलिस के नियंत्रण में है। किसी भी तरह की कोई नई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। कर्फ्यू में भी बुधवार को 2 घंटे के लिए ढील दी गई।
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
दूसरी ओर बुधवार को एक बार फिर नगर सहित पूरे क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर मुस्तैदी का परिचय दिया। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के नेतृत्व में रेवाड़ी रोड से मार्च निकाला गया। इस दौरान तावडू ड्यूटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम संजीव कुमार भी साथ रहे। मार्च में आरएएफ टीम सहित पुरुष-महिलाएं पुलिस कर्मचारी भी साथ थे। मार्च के दौरान करीब 30 वाहनों में पुरुष व महिला जवान सवार थे। इस दौरान नगर के बाईपास मार्ग पर एक शराब ठेके की दुकान खुली मिली, जिस पर कार्रवाई की बात कहीं गई है।

Back to top button