मोहर्रम ड्यूटी पर लगे दो सब इंस्पेक्टरो ने निर्धारित मार्ग से हटकर वैकल्पिक मार्ग से ताजिया निकलवाने की थी कोशिश पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित 

मोहर्रम ड्यूटी पर लगे दो सब इंस्पेक्टरो ने निर्धारित मार्ग से हटकर वैकल्पिक मार्ग से ताजिया निकलवाने की थी कोशिश पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

गोण्डा।मोहर्रम के दिन ताजिया  ड्यूटी पर लगे सब इंस्पेक्टर के द्वारा निर्धारित मार्ग से हटकर वैकल्पिक मार्ग से लेने जाने का आश्वासन के वाद  विवाद की स्थित उत्पन्न होने पर उच्चधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर बात चीत कर ताजिया का विसर्जन कराया था।पुलिस अधीक्षक ने दोनो सब इंस्पेक्टरो को ड्यूटी मे कर्तव्य के प्रति लापरवाही करने बरतने के आरोप मे निलंबित कर दिया है।

करनैलगंज कोतवाली के ग्राम गौरवा खुर्द में मोहर्रम त्यौहार को लेकर कोतवाली के दो सब इंस्पेक्टरो की ड्यूटी लगाई गयी थी लेकिन दोनो सब इंस्पेक्टरो द्वारा

ताजिया निकालने के मार्ग को बिना किसी उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए परिवर्तित कर वैकल्पिक मार्ग से ताजिया ले जाने का आश्वासन दे दिया था।ताजियादारान द्वारा ताजिया उठाने के समय भ्रम की स्थित उत्पन्न हुई हो गयी थी विवाद इतना बढ गया था साम्प्रदायिक दंगा होने की स्थित बन गयी थी। किसी तरह जब उच्च अधिकारियो के संज्ञान मे मामला पहुंचा तो तत्काल मौके पर पहुंचकर बात चीत कर मामले का हल निकालते हुए ताजिया का विसर्जन कराया गया था।पुलिस अधीक्षक के द्वारा कराये गये जांच मे यह पाया गया था कि शासन और उच्चाधिकारियों द्वारा दिये निर्देशों के विपरीत होने के फलस्वरूप अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही/ उदासीनता प्रदर्शित करने के संबंध  में सब इंस्पेक्टर शादाब आलम व सब इंस्पेक्टर परशुराम सिंह थाना कोतवाल करनैलगंज को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Back to top button