बस्ती जिले में ग्राम प्रधान व वीडीओ समेत छह पर गबन का केस दर्ज
प्राथमिक विद्यालय सुंदरीकरण में गोलमाल का आरोप
उप्र बस्ती जिले के हर्रैया ब्लाक के मनिकरपुर ग्राम पंचायत के बेलवरिया प्राथमिक विद्यालय के सुंदरीकरण व टाइल्स लगाने में सरकारी धन का हेरफेर करने का मामला सामने आया है। हर्रैया पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर ग्राम प्रधान, वीडीओ ,तकनीकी सहायक समेत छह लोगों के खिलाफ गबन व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के मनिकरपुर निवासी फैजान अहमद की तहरीर पर दर्ज केस में मनिकरपुर की ग्राम प्रधान नूर जहांए नफीस अहमदए इसी गांव के अनीस अहमदए इश्तियाक अहमद ए ग्राम पंचायत विकास अधिकारीए तत्कालीन तकनीकी सहायक को नामजद किया गया है। इन सभी पर धोखाधड़ीए जालसाजीए सरकारी धन का गबन सहित अन्य धाराएं लगाई गई हैं। आरोप है कि ग्राम पंचायत मनिकरपुर के राजस्व ग्राम बेलवरिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय के बाउन्ड्री वाल के निर्माण कार्य व विद्यालय में सौन्दरीकरण के लिए टाइल्स लगवाने के कार्य कराए बिना ग्राम पंचायत निधि से रुपये का गबन कर लिया गया। एसएचओ हर्रैया ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।