मोहित अपहरण व हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त इल्हान गिरफ्तार अब तक16अभियुक्त भेजे गए जेल

मोहित अपहरण व हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त इल्हान गिरफ्तार अब तक16अभियुक्त भेजे गए जेल

उप्र बस्ती जिले में मोहित अपहरण व हत्याकांड में बृहस्पतिवार को पुलिस टीम को मुख्य अभियुक्त इल्हान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि संयुक्त टीम ने हत्याकांड के 16वें अभियुक्त को कोतवाली थानाक्षेत्र के झलकटिया तिराहा के पास से दिन में तकरीबन साढ़े 10 बजे गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया अभियुक्त इल्हान दरियाखां मोहल्ला निवासी काजी सफातुल्लाह का बेटा है। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ कर रह पीसी रिमांड के लिए अदालत में प्रार्थनापत्र दिया है। कोर्ट के आदेश दोपहर बाद उसे जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि मोहित हत्याकांड में अब तक सोलह की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि चार अन्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से अब भी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। चंगेरवापिपरागौतम गांव के बीच फेंकी थी डेडबाडी मोहित हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त इल्हान ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसी ने मोहित की हत्या की थी उसके बाद साथियों के साथ चंगेरवा-पिपरागौतम गांव के बीच पीपल के पेड़ के पास कुआनो नदी में लाश फेंक कर फरार हो गया था। पुलिस ने बरामद किया मोहित का एप्पल आईफोन एसएचओ विजय दुबे, स्वाट प्रभारी उमाशंकर तिवारी, एसओजी प्रभारी जनार्दन प्रसाद व सर्विलांस प्रभारी शशिकांत की टीम ने इल्हान की निशानदेही पर मोहित का एप्पल आईफोन बरामद कर लिया है।
अब तक इन्हें भेजा जा चुका है जेल मोहित अपहरण, मर्डर केस में अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजे गए लोगों में मोनू जायसवाल, अमन गुप्ता, करन जायसवाल, सादिक उर्फ सुद्दु, आदित्य विक्रम सिंह, प्रेरित पाल उर्फ गोरख, अनुद्राक्ष, प्रतीक मिश्रा, आशुतोष पाठक, विवेक पाल, पुलकित जैन, सत्यम गुप्ता, मो. आसिफ इद्रीशी, अमित सिंह, विपिन गुप्ता व इल्हान शामिल हैं। पुलिस इस मामले में वांछित चल रहे प्रिंस, अभिषेक सिंह, आकाश व शुभम की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।

Back to top button