एडीजी के आदेश पर दर्ज हुआ हत्या करके शव लटकाने का मुकदमा, आत्महत्या मानकर चुप बैठ गई थी कोतवाली पुलिस
एडीजी के आदेश पर दर्ज हुआ हत्या करके शव लटकाने का मुकदमा, आत्महत्या मानकर चुप बैठ गई थी कोतवाली पुलिस
उप्र बस्ती जिले में सात अगस्त को कोतवाली थानाक्षेत्र के बभनगावां मोहल्ले में फंदे से लटका हुआ युवक का शव मिलने के मामले में बुधवार को उस समय नया मोड़ आ गया जब पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या करके शव लटकाने का मुकदमा दर्ज किया। एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार के आदेश पर यह केस दर्ज किया गया है। मृतक आदित्य श्रीवास्तव के पिता कमलेश कुमार श्रीवास्तव का आरोप है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके बेटे की साजिश के तहत हत्या कर डाली। इसके बाद इसे छिपाने के लिए उसके शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया।
बभनगावां निवासी आदित्य श्रीवास्तव (20) पुत्र कमलेश कुमार श्रीवास्तव का शव सात अगस्त को सुबह करीब सात बजे घर के अंदर छत से लटकता मिला था। घटना के वक्त वह घर पर अकेले थे। गोरखपुर से मृतक के चाचा सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए थे। मृतक शहर में ही एक बिरयानी की दुकान पर सेफ का काम करते थे। कुछ समय पहले आदित्य ने वहां काम करना बंद कर दिया था। पुलिस पूछताछ में पता चला था कि उनकी एक बहन का पैर फ्रैक्चर हो गया था। जिसे लेकर परिवार के लोग गोरखपुर इलाज के सिलसिले में गए हुए थे। आदित्य घर पर अकेले थे। शव लटके होने की सूचना पर सीओ सिटी आलोक प्रसाद, कोतवाल संजय कुमार और चौकी इंचार्ज रौता अरविन्द यादव पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराने पर हैंगिंग की पुष्टि हुई थी। प्रकरण में एडीजी जोन गोरखपुर के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा कायम कर छानबीन शुरू कर दी है।