आर्किटेक्ट हुए लामबंद खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा
आर्किटेक्ट हुए लामबंद खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा
उप्र बस्ती जिले में बीडीए सचिव गुलाब चंद्र की ओर से 23 आर्किटेक्टों पर की गई कार्रवाई से वे लामंबद हो गए हैं। बृहस्पतिवार को भवन नक्शा बनाने वाले इन वास्तु विदों ने जिम्मेदारों पर ही आरोप लगाया कि वे अपनी छवि बचाने के लिए आर्किटेक्टों पर दोषारोपण कर रहे हैं। आर्किटेक्टों ने मांग उठाई है कि जिन तथ्यों के आधार पर दोषारोपण किया गया है उसे उजागर किया जाए। आर्किटेक्ट अर्पित सिंह, बृजेश कुमार शुक्ल, मो. शाद, हिमांशु शुक्ला, सुरभि सिंह, सुधीर श्रीवास्तव आदि ने कहा कि खुद की छवि बचाने के लिए विकास प्राधिकरण के जिम्मेदारों ने आरोप लगाया है। मांग किया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर यदि प्रमाण नहीं दिया जाएगा तो आर्किटेक्ट न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।