डॉक्टर बोले स्टाफ नर्स से अकेले रहता हूं,मेरे साथ रहो
घटना के जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित
उप्र बस्ती जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर तैनात एक चिकित्साधिकारी पर संविदा स्टाफ नर्स ने गंभीर आरोप लगाया है। निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को भेजे पत्र में स्टाफ नर्स ने कहा है कि चिकित्साधिकारी शारीरिक संबंध बनाने के लिए बार-बार दबाव बना रहे हैं। वह हमेशा कहते है कि मैं अकेले रहता हूं, मेरे साथ आवास में आकर रहो। आरोप का यह पत्र जैसे ही महकमे के जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचा हड़कंप मच गया। शहर की एक संविदा स्टाफ नर्स सीएचसी में कार्यरत है। 10 अगस्त 2023 को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि सीएचसी के एक चिकित्साधिकारी ने नौ अगस्त को ड्यूटी के दौरान पानी पीने को लेकर अशब्द कहे और बदसलूकी की। हाथापाई के लिए उतर आए, नौकरी से निकाल देने की धमकी दी। इससे पहले भी शारीरिक शोषण के लिए विवश किया गया। उत्पीड़न से बचने को स्थानांतरण के लिए प्रयास किए। अर्जी दी, लेकिन चिकित्साधिकारी ने ऐसा नहीं होने दिया। बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश किया। कई बार चिकित्सक ने कहा कि तुम्हारे पति नहीं रहते तो तुम मेरे साथ मेरे आवास पर पर रहो, मैं अकेले रहता हूं। पत्र में कहा है कि डीएम-एसपी से शिकायत करोगी तो भी कुछ नहीं होगा। स्टाफ नर्स ने हर्रैया थाने में भी पत्र दिया है। साथ ही डीएम, एसपी और सीएमओ को भी पत्र की प्रतिलिपि की है।