दिव्य प्रेम सेवा मिशन जाणता राजा नाटक के माध्यम से बतायेगी शिवाजी का जीवन चरित्र

26 से 31 अक्टूबर तक जाणता राजा नाटक का मंचन जनेश्वर मिश्र पार्क गोमती नगर लखनऊ में

उप्र लखनऊ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से जाणता राजा नाटक का आयोजन अक्टूबर में किया गया है। नाटक के माध्यम से शिवाजी महराज के जीवन चरित्र को जन-जन तक पहुंचाना है। यह आयोजन हिन्दवी स्वराज के 350 वर्ष पूरा होने पर किया जा रहा है। यह जानकारी दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डा.आशीष जी ने सरस्वती वरिष्ठ विद्या मंदिर बस्ती में संवाददाताओं से वार्ता करके दिया।
मिशन संस्थापक आशीष ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना है। इस तरह का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कई अनुसांगिक संगठन कर रहे हैं। दिव्य प्रेम सेवा मिशन उनके जीवन पर आधारित नाटक जाणता राजा का लखनऊ में मंचन कराने जा रहा है। यह मंचन 26 से 31 अक्टूबर तक जनेश्वर मिश्र पार्क गोमती नगर लखनऊ में होगा। नाटक में 350 पात्र हैं। नाटक के पहले दिन 26 अक्टूबर को देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर और आजमगढ़ मंडल के दर्शकों को लखनऊ तक पहुंचाने और नाटक दिखाने की योजना है। जिसके लिए तैयारी बैठक चल रही है। एक सवाल के जबाब में उन्होंने बताया कि इस समय मिशन के चार परिसरों में 650 कुष्ठ रोगियों के परिवार से संबंधित शिक्षार्थियों को शिक्षा दी जा रही है। इस मौके पर आरएएस के विभाग प्रचार अजय, विभाग कार्यवाह आशीष, अभय पाल, दयाशंकर मिश्र, डॉ. एसपी सिंह, रामानन्द शुक्ल, प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।

Back to top button