परिषदीय विद्यालय में गैरहाजिर मिले एक प्रधानाध्यापक समेत नौ ​शिक्षको का वेतन बाधित

परिषदीय विद्यालय में गैरहाजिर मिले एक प्रधानाध्यापक समेत नौ ​शिक्षको का वेतन बाधित

उप्र बस्ती जिले के कई ब्लॉकों में गुरुवार को बीईओ के औचक निरीक्षण में एक प्रधानाध्यापक समेत नौ शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक बिना किसी सूचना के गैरहाजिर मिले। बीईओ से मिली रिपोर्ट के आधार पर बीएसए अनूप कुमार ने शिक्षकों के एक दिन का वेतन बाधित और स्पष्टीकरण तलब किया है। बीईओ कप्तानगंज के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय तेलियाडीह में हेडमास्टर ममता द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालय महराजगंज में शिक्षामित्र वंदना सिंह और अनुदेशक साक्षी शुक्ला गैरहाजिर मिले। बीईओ सांऊघाट के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय सबदेइया कला में सहायक अध्यापिका अनामिका सिंह, सबदेइया खुर्द में शिक्षामित्र शशि देवी और सहायक अध्यापिका पूजा सरोज अनुपस्थित पाई गईं। बीईओ दुबौलिया के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय पकरी बख्सवार में सहायक अध्यापिका बबिता सिंह, शिक्षामित्र नीतू सिंह, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मनपुर में अनुदेशक सुरेंद्र प्रताप चौधरी अनुपस्थित मिले। बीएसए ने बिना अवकाश व सूचना के अनुपस्थित मिले शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

Back to top button