UP ATS ने आजमगढ़ में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले 6 को किया गिरफ्तार

लखनऊ- UP ATS ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले को गिरफ्तार किया, विदेशों में कॉल कंवर्ट कर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ करते थे खिलवाड़, अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से ISD को लोकल कॉल में करते थे कंवर्ट, टेलीफोन एक्सचेंज से जुड़े 6 लोगों शमीम अहमद, नदीम अहमद, फारूख करीम, मुन्ना कुरैशी उर्फ आसिफ,कलीम अहमद और दीवान बशर खाँ को ATS ने आजमगढ़ से पकड़ा, एटीएस ने सिम बॉक्स समेत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए*

Back to top button