हमीरपुर: आश्रम के तांत्रिक ने झाडफूंक के नाम पर बीमार किशोर की खाल उधेडी,मुकदमा दर्ज

 

हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर में कुंडौरा के बालाजी आश्रम में बीमारी का उपचार कराने को लाए किशोर को आश्रम के तांत्रिक छोटा भगत ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर लोहे के चिमटों से जमकर पीटा। पिटाई से किशोर के पीठ की खाल उधड गयी। पीड़ित किशोर की मां ने तांत्रिक समेत चार लोगो के खिलाफ पुलिस थाने मे मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
भरुआ सुमेरपुर थानाक्षेत्र के कुंडौरा गांव में बाला जी के नाम पर एक आश्रम संचालित है। जहां तमाम तरह की बीमारियों को ठीक करने का दावा किया जाता है। कानपुर के सजेती थानाक्षेत्र के टिकवापुर गांव निवासी उमा प्रजापति अपने बीमार पुत्र आशीष (16) को उपचार के लिए आश्रम गयी थी। आश्रम के संचालक छोटा भगत ने बीमारी ठीक करने का दावा करते हुए किशोर को आश्रम में रोक लिया। उमा का कहना है कि 10 सितंबर की रात छोटा भगत ने अपने साथी धीरू कुशवाहा, भैरव,और श्याम के साथ मिलकर उसके पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर खाल उधेड़ दी। अगले दिन पुत्र ने किसी तरह घटना से मां को अवगत कराया और जान का खतरा बताकर बचाने की गुहार लगाई। पुत्र की सूचना पर मां उमा आश्रम पहुंची और उसे अपने साथ लेकर सीधे थाने पहुंची। पुलिस ने पहले पुत्र का उपचार कराने की सलाह देकर उसे टरका दिया। बीते गुरुवार को पुनः उमा ने थाने पहुंचकर तांत्रिक छोटा भगत और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ तहरीर दी। इस पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
उमा ने बताया कि उसका पुत्र बीमार रहता था। गांव के कुछ बीमार लोगों को इस आश्रम के उपचार से फायदे की जानकारी उसे हुई थी। वह इसी चक्कर में अपने बीमार पुत्र को तांत्रिक छोटा भगत के आश्वासन पर आश्रम में छोड़कर चली गई थी। करीब बीस दिनों से आशीष आश्रम में था, लेकिन 10 सितंबर को जो घटना हुई, उसके बाद से वह डर गई और अपने बच्चे को अपने साथ गांव ले आई है।
[15/09, 18:55] Nbt Lmp Nandkishor Mishra: पांच वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म नाबालिग आरोपी अरेस्ट

एनबीटी,लखीमपुर खीरी।टॉफी का लालच देकर एक 15 वर्षीय किशोर ने पांच साल की बच्ची से रेप कर दिया। आरोप है कि बच्ची को बहला फुसलाकर घर ले गए किशोर ने घटना को अंजाम दिया । पीड़ित बच्ची और आरोपी दोनों एक ही समुदाय के हैं। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया है और आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर पूँछतांछ कर रही है। पुलिस ने पॉक्सो और रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बच्ची को टॉफी का लालच देकर आरोपी किशोर बच्ची को अपने घर ले गया। बच्ची जब बहुत देर तक घर नहीं पहुँचीं तो बच्ची की ढुंढाई शुरू हुई। काफी देर बाद बच्ची पड़ोसी के घर मे बेहाल अवस्था में मिली। आरोपी बच्ची को छोड़ फरार हो गया। परिवारवालों ने बच्ची की हालत देख माजरे को समझा और आरोपी को ढूंढना शुरू किया पर वो फरार हो गया। परिवारवाले बच्ची को लेकर महेवागंज चौकी पहुँचे। पुलिस ने बच्ची को सदर कोतवाली भेजा गया। बच्ची के घरवालों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने बच्ची को तुरंत मेडिकल के लिए भेज दिया है। बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूँछतांछ कर रही है।

बच्ची को हालत गम्भीर होने के कारण मेडिकल कालेज लखनऊ पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया है।
गणेश प्रताप साहा
एसपी, लखीमपुर खीरी।

Back to top button