अखबार में खाना लपेटने और खाने वालों को एफ़एसएसएआई की चेतावनी
अखबार में खाना लपेटने और खाने वालों को एफ़एसएसएआई की चेतावनी
खाद्य नियामक एफ़एसएसएआई ने फूड वेंडर्स और उपभोक्ताओं से खाना लपेटने के लिए अख़बार का इस्तेमाल बंद करने को कहा है.
फूड सेफ़्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एफ़एसएसएआई) अब राज्य स्तर पर खाद्य नियामकों के साथ लगातार काम कर रही है ताकि इसका पालन हो सके.
एफएसएसएआई के चीफ़ एक्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर (सीईओ) जी कमला वर्धन राव ने ” पूरे देश के उपभोक्ताओं और खाना बेचने वालों से ये कहा है कि वे तत्काल प्रभाव से खाना लपेटने, इसे स्टोर करने या परोसने के लिए अख़बारों का इस्तेमाल करना बंद करें.”
*उन्होंने इससे स्वास्थ्य पर होने वाले असर का ज़िक्र किया.*
एफ़एसएसएआई ने बुधवार को कहा, *”अख़बार में जिस स्याही का इस्तेमाल होता है उसमें कई तरह के बायोएक्टिव पदार्थ होते हैं जिसका स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और इससे कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.”*
एफ़एसएसएआई ने ये भी कहा कि अख़बार कई तरह की स्थितियों से होकर लोगों तक पहुंचते हैं. इसमें बैक्टिरिया, वायरस होने का ख़तरा होता है. इससे कई बीमारियां हो सकती हैं.