भारतीय नौसेना में कार्यरत योगेंद्र को शादी में मिला बुलडोजर का उपहार, बेटी के बाप ने क्या कहा पढ़े खबर
लड़की के पिता बोले कार देता तो खड़ी रहती, बुलडोजर करेगा काम बेटी को मिलेगा दाम
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुई एक शादी देश- दुनिया मे चर्चा का विषय बनी हुई है। किसी भी शादी में बेटी का बाप नई गृहस्थी के लिए अपनी श्रद्धा और जेब के हिसाब से उपहार भेंट करता है। एक शादी में इस जिले में बाप का बेटी को बुलडोजर देना चर्चा का विषय बना हुआ है।इस शादी में उपहार स्वरूप बुलडोजर दिया गया।भारतीय नौसेना में कार्यरत योगेंद्र को शादी में मिला बुलडोजर का उपहार। योगेंद्र को शादी में उपहार स्वरूप बुलडोजर मिला। लड़की के पिता बोला कार देते तो खड़ी रहती। बुलडोजर करेगा काम बिटिया को मिलेंगे दाम। सिविल सेवा की तैयारी कर रही है दुल्हन नेहा। जिले के सुमेरपुर के शिव लॉन गार्डन में यह शादी समारोह हुआ।